बेटियां भाग्य वालों को मिलती हैं। बहुत ही भाग्यशाली होते है वो जिनको कन्यादान करने का सोभाग्य मिलता है । उक्त बात श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के समापन के अवसर पर सर्व धर्म गोशाला नवेली-भाटखेडा मगरे पर कथा के दौरान पंडित भीमाशंकर शास्त्री धारियाखेड़ी ने कही। आपने आगे कहा की बेटियां अनमोल हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर समाज को जागरूक होने का उपदेश दिया। श्रीमद भागवत कथा 25 अप्रैल से 1 मई तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक पंडित भीमाशंकर शास्त्री धारियाखेड़ी के मुखारविंद से गोमाता की सेवा के लिए अधिक से अधिक गोशाला को सहयोग के उद्देश्य को लेकर की गई ।
कथा की पूर्णाहुति पर रुद्राक्ष वितरित किए।
साथ ही शास्त्री जी ने बताया कि पूर्णाहुति के पश्चात सभी भक्तो को अभिमंत्रित अभिषेक किए हुए पंचमुखी रुद्राक्ष एवं गोमती चक्र निःशुल्क वितरण किए गए।
जिसके लिए आप गौशाला में पहले से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
पाच लाख की लागत से निर्मित गोशरण भवन का लोकार्पण किया।
कथा के दौरान गोशाला में पांच लाख की राशि से निर्मित नवीन गोशरण भवन का लोकार्पण पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के विभाष उपाध्याय (राज्यमंत्री समकक्ष) भारत बैरागी , दुग्ध संघ अध्यक्ष उज्जैन के.के. सिंह कालूखेड़ा, जितेंद्र गहलोत दिलीप शाकाल्य, रितेश जैन, अनिल दसेड़ा , वरुण क्षोत्रिय, हरिनारायण अरोड़ा, विभाग प्रचारक विजेंद्र गोटी, तेजराम मांगरोद, कानसिंह चौहान, भेरुलाल पाटीदार, कांतिलाल कियावत, गोशाला संस्था अध्यक्ष राजेश कियावत, दीपेंद्र सिंह चंद्रावत, संस्थापक बालाराम धाकड़, देवीलाल पोरवाल, गोवर्धन सिंह, बाबू सिंह, पुखराज भंडारी, चेनराम पाटीदार, गणपत जाट, नारायण सिह चिकलाना, प्रकाश पाटीदार, अर्जुन पाटीदार, शिवेंद्र माथुर आदि मौजूद रहे ।