जावरा के प्रसिद्ध तीर्थ भीमाखेडी हनुमान मंदिर पर पितृपक्ष के दौरान 16 सितंबर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें कथावाचक पंडित भीमाशंकर शास्त्री के श्रीमुख से धर्म प्रवचन होंगे।

श्री भीमाखेडी हनुमान मंदिर के नवनिर्माण के बाद से निरंतर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे। उसी श्रृंखला में 16 सितंबर को भागवत कथा प्रारंभ होकर 23 सितंबर तक चलेगी। कथा का समय दोपहर सवा 12 से सवा 3 बजे तक रहेगा।

भक्त मंडल के अशोक आंटियां, जगदीशदास बैरागी, किशोर कुमार पाटीदार हरि नारायण मौर्य, देवीलाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, ग्राम पंचायत सचिव जसवंत सिंह डोडिया, कृपाल सिंह, बंटी पाटीदार, लक्ष्मण पटेल, बद्रीलाल डांगर, भरतदास बैरागी, कचरूलाल प्रजापत, भूपेंद्र उपाध्याय, रमेश पाटीदार, जीवन धनोतिया, कमल माली, ताराचंद माली आदि ने कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया हैं।